
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
ब्रेकिंग/कोहंडौर
भीषण सड़क हादसे में बाल बाल बचे प्रधानपति।
दोपहर 1:00 बजे के करीब हुआ हादसा।
प्रतापगढ़ से मंगरौरा ब्लॉक जाते समय हुआ हादसा।
कोहंडौर थाना इलाके के परसरामपुर के पास जयपुरिया स्कूल के सामने हुआ हादसा।
जहां पर तेज रफ्तार पिकअप डाला ने प्रधानपति शिव प्रताप सिंह की डस्टर कार को मारी जोरदार टक्कर।
विकासखंड मंगरौरा के कंधई मधुपुर ग्रामसभा के प्रधानपति हैं शिव प्रताप सिंह।
इस हादसे में बाल बाल बचे प्रधानपति,कार बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त।
मंगरौरा ब्लॉक में आवश्यक कार्य करने के उपरांत कोहंडौर पुलिस को घटना की जानकारी से कराएंगे अवगत।
मामला कोहंडौर थाना इलाके के परसरामपुर गांव के पास का।