
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 09.05.2024
01 वारण्टी अभियुक्ता गिरफ्तार (थाना दिलीपपुर)
जनपद के थाना दिलीपपुर के म0उ0नि0 श्री सारिका मय हमराह म0आरक्षी वन्दना कुमारी द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान केश संख्या 1919/2005 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि थाना कन्धई से सम्बन्धित एनबीडब्लयू वारण्टी अभियुक्ता नियाजुल पत्नी मो0 खान नि0 ग्राम देवलहा दिलीपपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।