
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 01.05.2024
02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना दिलीपपुर)
जनपद के थाना दिलीपपुर के उ0नि0 परशुराम पाण्डेय मय हमराह हे0का0 हरिश्चन्द बिन्द द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वाछित, वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान,
केश नं0 24/03, धारा 393 भादवि थाना कंधई से संबंधित वारण्टी अभियुक्त शम्भू पुत्र शिवमूर्ति निवासी ग्राम याहियापुर थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ को याहियापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
केश नं0 580/2015 धारा 325, 323, 504, 506 भादवि थाना कंधई से संबंधित अभियुक्त विजय प्रताप गिरी पुत्र भोलाशंकर गिरी निवासी ग्राम गोई थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।