प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 26.04.202
02 वारण्टी अभियुक्त व 01 वारण्टी अभियुक्ता गिरफ्तार (थाना नवाबगंज)
जनपद के थाना नवाबगंज के उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री गुलाब सिंह, यूटी उ0नि0 श्री आदित्य पाण्डेय, म0का0 शिवानी शाहू द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वाछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 12/2015 धारा 498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त व 01 वारण्टी अभियुक्ता, 01. अभियुक्त धुन्नीलाल पटेल पुत्र स्व0 बाबूलाल पटेल 02. अभियुक्त सुनील कुमार पटेल पुत्र धुन्नीलाल 03. अभियुक्ता उर्मला उर्फ ग्यासा पत्नी धुन्नीलाल निवासीगण ग्राम गिरवर का पुरवा सहजनी थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ को उनकें घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।