
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 25.04.2024
03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज)
जनपद के थाना लालगंज के उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह का0 विवेक सिंह, का0 राहुल कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वाछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 2646/2021 धारा 323, 504, 506, 498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित 03 वारण्टी अभियुक्तों 01. रामभवन पुत्र राजाराम 02. बृजभवन पुत्र राजाराम 03. राजाराम पुत्र पंचम निवासीगण ग्राम जमालपुर (कोहारन का पुरवा) थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उनकें घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।