अपराध
04 अदद अवैध देसी बम के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार (थाना कंधई)
रिपोर्ट:अजीत पाण्डेय
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 07.06.2023
04 अदद अवैध देसी बम के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार, (थाना कन्धई)
कल दिनांक 06.06.2023 को जनपद के थाना कन्धई के उ0नि0 श्री राहुल कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र कन्धई के नहर पुलिया देवकली के पास से 01 व्यक्ति शनि सरोज पुत्र विजय सरोज नि0ग्राम देवकली थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को 04 अदद देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कन्धई में मु0अ0सं0 184/2023 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियिम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
शनि सरोज पुत्र विजय सरोज नि0ग्राम देवकली थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री राहुल कुमार मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।