
“हरे पेड़ों की बेखौफ कटाई, वन महकमा नहीं कर रहा कारवाई”
“खीरी के वन रेंज शारदानगर में खुलेआम हरे पेड़ काट रहे हैं लकड्कट्टे,!
“साहब बोले..हर जगह नजर रखना संभव नहीं!
लखीमपुर-खीरी।पर्यावरण की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले हरे भरे पेड़ पौधे तमाम कवायदों के बाद भी दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। कारण पुलिस व वन विभाग का गठजोड़ हावी है।विभागीय उदासीनता का परिणाम है कि हरे पेड़ों की बेखौफ कटाई की जा रही है। जितने पेड़ कट रहे उसकी तुलना में पौधारोपण व पेड़ों का संरक्षण नहीं हो रहा।
उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों का बजट देकर हरे पेड़ों को लगाने और संरक्षित करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं वहीं जनपद खीरी में प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है