उत्तर प्रदेश
पीएम आवास की पहली किस्त लेकर 11 महिलाएं फरार

महराजगंज
पीएम आवास की पहली किस्त लेकर 11 महिलाएं फरार,
लाभार्थी महिलाएं कोई प्रेमी के संग तो कोई मायके फरार,
आवास न बनने पर रिकवरी, कार्रवाई की गिर रही गाज,
थाने और ब्लाक में किस्त रुकवाने की लगा रहे गुहार,
अगली किस्त रुकवाने की गुहार लगा रहे लाभार्थी के पति,
9 गांव के 11 महिलाओं के इस कारनामे से हर कोई हैरान,
डीएम ने मामले की जांच और रिकवरी का दिया आदेश,
महराजगंज के निचलौल ब्लॉक इलाके का मामला।