ताजा खबर
156 सीट ऐसे ही नहीं मिल जाती इसके लिए प्रजा के साथ हर वक्त खड़ा रहना पड़ता है
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
156 सीट ऐसे ही नही मिल जाती इसके लिए प्रजा के साथ हर वक्त खड़ा रहना पड़ता है विकट स्थिति में खुले पैर लोगो के बीच पहुंचना पड़ता हैं इस गंभीर स्थिति में और कोई राजकीय पक्ष नही दिखा सिर्फ बीजेपी ही दिखी,,, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और सभी BJP मंत्री और कार्यकर्ता की मेहनत सरकारके कर्मचारियों की सतर्कता लोगो के साहस और धैर्य से एक भी जानहानि नहीं हुई इस भयानक विपदा को टालने और लोगो बचाने के कार्य में सहभागी सभीको गुजरात की प्रजा धन्यवाद करती हे