संवाददाता-अजीत पाण्डेय
टोंक जिले के पीपलू क्षेत्र में बजरी ठेकेदार के एक दर्जन से अधिक गुंडों ने शंकर जी मीणा की निर्मम हत्या कर दी और अभी तक पुलिस खाली हाथ है ! पुलिस की गाड़ी हत्यारों की गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी और ट्रेक्टर चालक शंकर को पुलिस ने ही पकड़कर ठेकेदार के आदमियों के हवाले किया और उन्होंने शंकर की पीट पीट कर हत्या कर दी ! राजस्थान सरकार बजरी के खेल में अभी तक चुप है और इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मुख्यमंत्री की का वक्तव्य नही आया ! बजरी के खेल में ED की एंट्री से कई लोगो की मिलीभगत सामने आएगी ! धरना स्थल पर मीडिया के साथ साझा वक्तव्य