धर्म
18 हज़ार किलोमीटर पूरे भारत कि परिक्रमा लेट के दंडवत कर रहा ये सनातनी भाई🚩🚩

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
18 हज़ार किलोमीटर पूरे भारत कि परिक्रमा लेट के दंडवत कर रहा ये सनातनी भाई?? परिक्रमा….?.हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिये…?. सुने इनका पूरा उद्देश्य……उदेश्य सुन चौंक जाओगे!?इस धर्मयोद्धा का गांव गांव में ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत होना चाहिए ?️ सभी सनातनी तन मन धन से ऐसे धर्मवीर का स्वागत उत्साहवर्धन करे ??ये हज पर जाने वालों में होते तो नेता इनके आगे पीछे दौड़ने लग जाते ??दल के दल मुस्लिमो के इनके साथ पूरी यात्रा तक साथ चलने लगे जाते जिनके सारे खर्चे नेता करते वो भी राजसी ठाट बाठ से दावते हो जाते???पर बदकिस्मत सनातनी अपनी धर्मपत्नी के साथ खाली हाथ निकल पड़ा धर्मयात्रा पर??में इनके आगमन को आतुर हु ओर आप❓ यह धर्म चेतना सन्देश हर सनातनी तक जाना चाहिए देखते है सनातन की एकता ताकत