
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 26.04.2024
180 लीटर अवैध शराब बरामद थाना लीलापुर
जनपद के थाना लीलापुर से उ0नि0 श्री रामकुमार मिश्रा मय हमराह म0का0 पारूल यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र लीलापुर के ग्राम छैमर सरैया से 01 अभियुक्ता राजकुमारी पत्नी राजू वर्मा निवासी छैमर सरैया थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ को 180 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 165/2024 धारा 60(2) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।