
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
22 जनवरी 2024 सोमवार के दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत राम मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएगा।अयोध्या सजने लगी है।भक्तों के 500साल का वनवास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से ख़त्म हो रहा है।मोदी जी को इतना मज़बूत करो कि बिगड़ा इतिहास सुधार जाए।