क्या यही है प्रयागराज पुलिस कमिश्नर साहब जरा इस वीडियो को गौर से देखिए
जहां ओवरलोड चलने वाली ट्रकों पर जब कार्रवाई की बात आती है तब क्षेत्रीय थाना प्रभारी यह कहते हुए पल्ला झाड़ने हैं कि ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई परिवहन विभाग के द्वारा की जाएगी।
लेकिन उन्ही ओवरलोड ट्रकों से जिस तरह से कीटगंज थाना अंतर्गत बैरहना बांगड़ धर्मशाला चौराहे पर थाने के सिपाही ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने में लगे हुए हैं।
इससे तो यही प्रतीत होता है कि पुलिसिया परमिट पर ही जनपद में ओवरलोड ट्रकें चल रही है।
अगर देखा जाए तो इसी तरह से अवैध बालू खनन जहां खीरी थाना क्षेत्र में टोंस नदी में लगातार हो रहा है तो वहीं इस अवैध खनन में भी खीरी थाने की सहभागिता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है ?
क्योंकि अगर थाने के सिस्टम के बिना कोई भी बालू व गिट्टी लदा ट्रैक्टर व ट्रक थाना क्षेत्र से गुजरती हैं तो उन पर कार्रवाई तुरंत होती है।
लेकिन यदि वही ट्रैक्टर व ट्रक थाने के सिस्टम से चलते हैं तो पुलिस उन्हें स्वयं संरक्षण देती है।
आखिर कब तक चंद सिपाही सड़क पर 100 – 200 रुपए की वसूली करते हुए पूरे विभाग को बदनाम करते रहेंगे।