ताजा खबरसुल्तानपुर
सुल्तानपुर- ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

सुल्तानपुर- ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत
रेलखंड प्रयागराज से अयोध्या के गेट नंबर 29 और 30 के बीच रेलगाड़ी के चपेट में आने से हुई स्थानीय निवासी कालिका प्रसाद उर्फ बबलू पुत्र जगराम निवासी चौपाई राय का पुरवा अंतर्गत कटका थाना गोसाईगंज की मौत। रात की बताई जा रही घटना। जीआरपी की सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस।गोसाईगंज कोतवाल धीरज कुमार ने की द्वारिकागंज स्टेशन के निकट रेल ट्रैक पर डेड बॉडी मिलने की पुष्टि। बोले,अत्यधिक शराब का सेवन करता था मृतक।