दूल्हा निकला बाबा का जबरा फैन, बुलडोजर पर निकली बारात
गोरखपुर: खजनी तहसील निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा के विवाह की बारात बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई। जानकार लोगो द्वारा बताया गया कि शादी तय होने के बाद खलीलाबाद के ससुराल पक्ष के लोगों ने जब दुल्हे को ताना मारा कि इस बार तो बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई।यह बात दूल्हे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने कहा कि बाबा जी हमारे आन बान शान हैं। घर पहुंचने पर उसने बारात में दुल्हे को ले जाने के लिए कोई महंगी एयरकंडीशनर कार नहीं बल्कि बुलडोजर को चुना। परिवार के लोगों ने और संबंधियों ने उसे समझाया कि इससे वह हंसी और मजाक का पात्र बन जाएगा, लेकिन कृष्णा वर्मा और जिद पर आ गया।।