
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
दारोगा पर उसी के थाने में हुआ मुकदमा दर्ज, कॉल पर रिश्वत मांगना पड़ा महंगा
गाज़ियाबाद कमिश्नरेट में खाकी लगातार कलाकारी में जुटी है, यह फोटो दारोगा रणविजय सिंह की है जो 50 लाख के फ्रॉड के मामले में आरोपी पक्ष से घूस की मांग कर रहे थे, प्रतिवादी के *वकील ने रिकॉर्डिंग कर अधिकारियों से शिकायत कर दी आनन-फानन में दरोगा के खिलाफ उसी के थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया।