उत्तर प्रदेशताजा खबर
शर्मनाक: प्रतापगढ़ में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या की कोशिश
ब्रेकिंग न्यूज़
शर्मनाक: प्रतापगढ़ में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या की कोशिश!
बहशियों के चंगुल से छूटी पीड़िता तो भागकर पहुंची थाने।
पट्टी कोतवाली पहुंचकर सत्रह साल की नाबालिग ने सुनाई आप बीती।
मोबाइल की दुकान पर आई किशोरी का मनचले ने छल से ले लिया मोबाइल नंबर!
झांसे से बुलाकर अपने चार साथियों के साथ किया गैंगरेप।
गांव के बाहर ले गया वसीम और फिर रात में अपने चार साथियों के साथ किया गैंगरेप।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया बाकी की तलाश जारी आरोपियों की
जब बाजार की गलियों में बैठे हैं दरिंदे तो कैसे बचे आबरू!
बेटियों की सुरक्षा पर खड़ा हुआ प्रतापगढ़ में सवाल!
पट्टी कोतवाली इलाके का मामला।