उत्तर प्रदेशताजा खबर
परदेश से कमाकर गांव आ रहा व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार

ब्रेकिंग प्रतापगढ़
परदेश से कमाकर गांव आ रहा व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार!
बीती रात व्यक्ति दिलीपपुर थाना अंतर्गत सड़क किनारे जंगल से बेहोशी की हालत में मिला है।सुबह स्थानीय लोगो ने व्यक्ति को बेहोशी की हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर थाना दिलीपपुर एसआई दुर्गेश कुमार व सिपाही विनोद यादव पहुँचे व्यक्ति को भिजवाया जिला अस्पताल।जानकारी अनुसार युवक को घर छोड़ने के बहाने बुलेट सवार लोगों ने लिफ्ट देकर लूटपाट कर सडक किनारे फेक दिया।फिलहाल अनजान लोगों द्वारा लिफ्ट की व्यवस्था मत लीजिये नही तो यही हाल होगा स्वस्थ रहे सतर्क रहें।।