ताजा खबर
पत्नी की मौत हो गई. लेकिन इस मौत का ज़िम्मेदार कौन
पत्नी की मौत हो गई. लेकिन इस मौत का ज़िम्मेदार कौन?
ये कहानी प्रदीप की है. जो यूपी पुलिस में कांस्टेबल है. इन्हें दो दिन पहले खबर मिली कि इनकी पत्नी की ताबीयत सिरियस है. आनन फानन में थानेदार के पास छुट्टी के लिए पहुंचे. जैसे ही प्रदीप ने छुट्टी की मांग की. थानेदार ने डाँटकर भगा दिया. प्रदीप की पत्नी उधर तड़पती रही लेकिन इन्हें छुट्टी नहीं मिली. इलाज के अभाव में प्रदीप की पत्नी की मौत हो गई. घटना यूपी के बलिया की है.