
बस्ती __
दमदार 24न्यूज़ __
घर में घुसकर महिला नायब तहसीलदार के कपड़े फाड़े: राजस्व अधिकारी दरवाजा तोड़कर सरकारी घर में घुसा; रेप करने की कोशिश की
बस्ती में एक महिला नायब तहसीलदार से उनके सरकारी आवास में घुस कर मारपीट कर रेप की कोशिश की गई। यह वारदात एक राजस्व अधिकारी ने अंजाम दी। नाकाम रहने पर उसने महिला अफसर को जमीन पर गिराकर पीटा। इतना ही नहीं, विरोध करने उनके कपड़े भी फाड़ दिए। महिला अफसर किसी तरह भागकर तख्त के नीचे छिपीं,तो उन्हें वहां से भी घसीट लिया। इसके बाद उनके शरीर पर कई जगह नोंचा,मारा-पीटा और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर महिला अफसर बाहर भागीं। उसके बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और दरवाजे पर तख्त लगा दिया, जिससे उनकी जान बचा पाई। महिला नायब तहसीलदार ने अपना मेडिकल कराकर आरोपी राजस्व अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी तहसीलदार 35 साल का है। पीड़िता की बहन ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है और उसका तलाक हो चुका है।
आगे का पूरा मामला महिला अफसर की जुबानी….
25 साल की अविवाहित महिला नायब तहसीलदार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया, “12 नवंबर की रात करीब 1 बजे मेरे सरकारी आवास के बगल में रहने वाले नायब तहसीलदार हमारे आवास में घुस गये !!