प्रतापगढ़ __
दमदार 24न्यूज़ _
जनपद प्रतापगढ़ के विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही और तानाशाही क़ी घनघोर निंदा महेंद्र कुमार पांडेय प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया _
दरअसल पूरा मामला प्रतापगढ़ के दाहिलामऊ का है जहां पर प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के पत्रकार विनय कुमार कनौजिया जो कि जिला महामंत्री भी है उन के घर जाकर बेग़ैर सूचना दिये विद्युत विभाग के जे. ईं के द्वारा लाइट लाइन को काट दिया गया बिना कोई कारण जाने अब पत्रकारों पर भी विरुद्ध आ रहे हैं विद्युत विभाग के आल्हा अधिकारी
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करता है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों पर कठोर कार्यवाई हो ॥
हालांकि इस सभी अधिकारियों को जो चोरी से लाइन जोड़कर चला रहे है उनके ऊपर कोई भी कार्यवाई नहीं करते है क्यूँकि उनको वहाँ से धन उगाही होता है
उपभोक्ता का बिल बाकी है और उपभोक्ता किसी निजी कारण वश बिल का भुगतान नहीं कर पाया और उपभोक्ता एक अच्छा शहरी होने का प्रदर्शन करते हूये कुछ समय माँगा लेकिन अधिकारी बात करने को तैयार नहीं ॥
दीपावली के समय सरकार हर घर दीप जले का योजना चला रही है और वहीं कुछ अधिकारियों की वजह से एक समाजिक पत्रकार के घर अंधेरा रहे ये कैसा इंसाफ है ॥
आपको बतादें पत्रकार विनय कनौजिया के बुजुर्ग माता पिता और नौनिहाल बच्चे घनघोर गर्मी और अंधेरे में आज कई दिनों से जीवन यापन कर रहे है ॥