ताजा खबरलखीमपुर खीरी

उप्र राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने किया जिले का 02 दिवसीय भ्रमण

उप्र राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने किया जिले का 02 दिवसीय भ्रमण

कस्तूरबा विद्यालय मरुआ पश्चिम, प्राथमिक विद्यालय, महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 26 अक्टूबर। उप्र राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालयों व जिला महिला चिकित्सालय एवं थारू जनजाति के ग्राम गजरौला में महिलाओं को से मिलकर महिला कल्याण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

बा विद्यालय का निरीक्षण कर देखी शिक्षण व्यवस्था
आयोग उपाध्यक्ष के जिले में पूर्व निर्धारित दो दिवसीय कार्यक्रम में पलिया कस्बा से सटे हुऐ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मरूआ पश्चिम में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कक्षा-कक्षो के साथ-साथ बालिकाओं के रहने-सहने और उनके खान-पान की व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से बातचीत भी की और उनसे पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। वहां की साफ-सफाई को भी देखा। वहां मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि बच्चों की
शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें।

आदिवासी जनजाति के ग्राम गबरोला व धुसकिया में भ्रमण किया एवं गबरौला में आरती राना के आवास पर संचालित हथकरघा उद्योग देखा जिस पर आदवासी जनजाति की ग्रामिण महिलाएं काम कर रही थी, स्वय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चटाई, टोपी, कैप, पर्स, बैग बनते देखा। उपाध्यक्ष ने आरती राना को गोरखपुर मेले में स्टॉल लगाने का भी निमन्त्रण भी दिया। ग्राम धुसकिया में पंचायत भवन में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं को सुना और निर्देश दिए कि जो भी पात्र महिलाऐं है उन्हे 07 दिन में योजनाओ व पेंशन का लाभ दिया जाऐ |

उपाध्यक्ष ने वापस आते समय शाम को महिला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सीएमओ, सीएमएस व चिकित्सा स्टाफ उपस्थित मिला एसएनसीयू व सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण करने के साथ नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एव महिला कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया। निर्देश दिया कि जो भी पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ है उसे स्टाफ बिहैवियर का प्रशिक्षण दिया जाऐ,जिससे तिमारदारों , मरीज से मधुर व सौम्य भाषा में बात कर सके। उपाध्यक्ष के निरक्षण के दौरान महिला कल्याण विभाग का स्टाफ व जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश कुमार भार्गव भी उपस्थित रहे है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button