बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज द्वारा बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक निकाली गई “सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा ” के अंतिम दिन यात्रा में सम्मिलित होने पहुंचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया जी
जातिवाद से हिंदू समाज कमजोर होता है-राजा भैया
राजा भैया का बयान जातिवाद से हिंदू समाज कमजोर होता है जातिवाद जितना फैलाया जाता है उतना हिंदू समाज कमजोर होता है। भारत में तभी भारत में तभी लोकतंत्र है जब तक हिंदू बाहुल्य है। इस तरह की यात्राओं से जातिवाद कम होता है। संभल प्रकरण एक दम सरल न्यायालय के आदेश पर सर्वे किया है जा रहा है।