
विधानसभा
43 साल बाद सामने आई मुरादाबाद दंगे की सच्चाई!
BJP-RSS का दंगे में हाथ नहीं पुलिस का गोली चलाना सही था।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को 40 साल बाद पेश की गई 1980 के मुरादाबाद दंगों पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को ‘क्लीन’ चिट दी गई है।अब बात ये कि आखिर लोकसभा चुनाव से पहले ये रिपोर्ट क्यों??और सबसे बड़ा सवाल न्यायिक आयोग 43 सालों तक क्या कर रहा था??
डॉ कंचन सिंह