6 राज्यों में बम ब्लास्ट कर चुका अलीम अंसारी उर्फ डॉक्टर बम को अशोक गहलोत ने कोर्ट में लिखकर दिया

संवाददाता-अजीत पाण्डेय
6 राज्यों में बम ब्लास्ट कर चुका अलीम अंसारी उर्फ डॉक्टर बम को अशोक गहलोत ने कोर्ट में लिख कर दिया कि इसका चाल चलन बहुत अच्छा है इसको पैरोल पर रिहा कर दिया जाए
इस खूंखार आतंकी के ऊपर 5 ब्लास्ट में शामिल होने के आरोप अदालत द्वारा साबित हो चुके हैं और इसे आजीवन कारावास की सजा मिली है इसने 6 ब्लास्ट में कुल 480 लोगों की हत्या किया है और 2000 से ज्यादा लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है
जबकि यह दो बार पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश किया था और यह बम बनाने का इतना बड़ा एक्सपर्ट है अलकायदा के कई आतंकियों को इसने ऑनलाइन बम बनाने की ट्रेनिंग दिया
अलकायदा और IS वाले इसे डॉ बम कह कर बुलाते हैं और यह बेहद खूंखार आतंकवादी है
लेकिन अशोक गहलोत और कांग्रेस की कृपा से इसे बार-बार पेरोल पर रिहा कर दिया जाता है और अशोक गहलोत यानी राजस्थान सरकार यह लिख कर देती है कि जेल में रहने के दौरान इसका चाल चलन बहुत अच्छा है । इसे रिहा कर दिया जाए ।
अब आप सोचिए साध्वी प्रज्ञा और स्वामी असीमानंद के ऊपर कोई आरोप साबित नहीं हुए फिर भी बार-बार उन्हें किन किन शब्दों से बुलाते हैं ।