कौशांबी
7/15 के कमरे में कैसे हो जनसुनवाई। कहा बैठे अधिकारी और कहा बैठे फरियादी
अजीत पाण्डेय /दमदार 24न्यूज़
दरअसल कौशाम्बी जिले के सराय अकिल कोतवाली अंतर्गत बेनी राम कटरा चौकी की लंबाई और चौड़ाई सुनकर हैरानी होगी।या फिर यू कहा जाय कि जिले की सबसे छोटी चौकी जिसकी लंबाई 15 फुट और चौड़ाई 7 फुट लगभग होगी।अब जरा सोचने वाली बात है कि इतनी छोटी सी जगह में वहा पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी कैसे रहते होंगे।कहा पर रखे मेज और कुर्सी और कहा रखे कागजात।यहाँ तक कि शौचालय की भी कोई बेवस्था नही।
इतनी छोटी जगह में कैसे हो जनसुनवाई।न तो फरियादियों के लिये जगह है और पुलिस के लिए जगह है।फरियादी इस तरह के हुमस भरी गर्मी में इधर उधर भटकते रहते है।
जान जोखिम में डाल कर पुलिस करते है ड्यूटी यदि देखा जाय तो चौकी पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करते है।चौराहा के बीचोबीच चौकी होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रात में भय बना रहता है जिसके कारण रातभर पुलिस चौकी के बाहर बैठे रहते है क्या पता कब किस ट्रक का स्टररिंग फेल हो जाय।
जिसदिन कोई उच्च अधिकारी जनसुनवाई के लिये चौकी आएगा उस दिन समझ मे शायद आएगा कि चौराहे पर स्थित बेनीराम कटरा चौकी किस हालात से गुजर रही है।
देखना है कि उच्च अधिकारी इस चौकी के विषय मे कुछ करते है या फिर किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।