75वाँ गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया
रिटायर्ड राव बदन सिंह सचान(आर्मी) ने किया झंडा रोहण
(शमशाद सिद्दीकी)
सरोजनीनगर। देश भर बड़ी ही धूम धाम से 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। वही लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा के आजाद नगर में रिटायर्ड राव बदन सिंह सचान(आर्मी) ने अपने आवास पर झंडा रोहण किया और सभी क्षेत्र वासियों ने झंडे तिरंगे को सलामी दी। और वंदे मातरम के नारों के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया। और सभी क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस शुभ अवसर पर रिटायर्ड अशर्फीलाल यादव(उ.प्र.पुलिस), शाहिद, सर्वेश कुशवाहा, करन सिंह, जमाल शाहिद, विजय यादव, सचान परिवार सहित क्षेत्र के सभी स्मानित लोग उपस्थित रहे।