विधवा ,वृद्ध, विकलांग महिला की संपत्ति हड़प कर युवक ने मां को मारपीट कर घर से किया बाहर __
80 वर्षीय विकलांग, विधवा ,महिला दाने दाने को हुई मोहताज__
कौशांबी। योगी सरकार ने अपने फरमान में जारी किया है कि यदि कोई भी पुत्र अपने वृद्ध माता-पिता को परेशान नहीं करेगा लेकिन यह योगी का फरमान धड़ाम होता दिख रहा है ताजा मामला सैनी थाना क्षेत्र के नगिया मई गांव निवासी जमीला बेगम पत्नी मुज्जन अली पुलिस चौकी सिराथू को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे पति के मरने के बाद मेरे और मेरे तीन पुत्रों के नाम जमीन का वरासत हो गया था जिसमें जमीला बेगम ,सज्जन ,मुमताज और मोहम्मद तालिब के नाम वरासत हो गई सभी अपने-अपने हिस्सों में काबिल थे 80 वर्षी वृद्ध अपाहिज एवं रोगी मां जमीला बेगम अपने हिस्से को लेकर अपने छोटे बेटे मोहम्मद तालिब के साथ रह रही थी मोहम्मद तालिब ने अपनी वृद्ध मां के हिस्से को बेचवा कर पैसे को हड़प लिया और मां के पास जेवरात और 45000 रुपए नगदी सहित हड़प लिया और मंगलवार के दिन दोपहर के समय मारपीट कर घर से घसीट कर बाहर कर दिया बूढी मां को मारते पीटते देखकर मुमताज और मुमताज की पत्नी रशीदा बेगम बीच-बचाव करने आई तो दबंग मोहम्मद तालिब और उसकी पत्नी चांदनी बेगम और मैया सांस रानू बीबी और रानू बीवी के दो लड़के समीर और अमीर मारपीट करने लगे मारपीट करने से 80 वर्षी मां बेटे और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन बेदर्द चौकी इंचार्ज ने अपाहिज एवं वृद्ध महिला को चौकी से सुनने के बजाय भगा दिया कोई सहारा ना देख कर विधवा बेसहारा और अपाहिज महिला ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से न्याय की गुहार लगाई है।