अपराध
कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने दी साक्षी को श्रद्धांजलि !!

टप्पल में कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने दी साक्षी को श्रद्धांजलि \
दिल्ली के शहादरा में आरोपी साहिल द्वारा साक्षी की चाकुओं से गोदकर की गयी बेरहमी से ह्त्या के बाद देश में जन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है सोमवार को अलीगढ जनपद के क़स्बा टप्पल में सैकड़ों लोगों ने डॉ भीमराव आंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकालकर थानाध्यक्ष टप्पल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा व आरोपी साहिल को अतिशीघ्र फांसी देने की मांग की गयी..