अफसरों ने परखी कार्यक्रम स्थल की तैयारी

रिपोर्ट:-अजीत पाण्डेय
जिले को करोड़ों रुपये की सौगात देने 12 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बेल्हा आ रहे हैं। इसके लिए मोहनगंज के बगल स्थित बनबीर काछ गांव को कार्यक्रम स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर दो दिन से तैयारियां चल रही हैं, इसकी प्रगति जानने के लिए गुरुवार दोपहर डीएम, एसपी, सीडीओ व सांसद भी पहुंचे।
केंद्र सरकार के सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल की तैयारियां देखने गुरुवार दोपहर डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सतपाल अंतिल व सीडीओ ईशा प्रिया बनबीरपुर काछ गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
अफसरों ने सांसद संगमलाल गुप्ता से पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली और तैयारियों में जुटे अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री की जिले की आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।