खाद एवं रसद विभाग के कर्मचारी ले रहे हैं गहरी नींद नींद की ले रहे तनख्वाह
खाद एवं रसद विभाग के कर्मचारी ले रहे हैं गहरी नींद नींद की ले रहे तनख्वाह
जनता पस्त कामकाज ध्वस्त अधिकारी व कर्मचारी मस्त
सूत्रों से मालूम चला कि जनपद प्रतापगढ़ के खाद एवं रसद विभाग के कर्मचारी कुर्सी पर बैठकर अपनी नींद को कर रहे हैं पूरी विभाग की खानापूर्ति करने के बाद सुबह मौज मस्ती से सोने का काम करते हैं आम जनमानस आय या जाय इन्हें तनिक भी नहीं फिक्र है कि हम विभाग में क्या कर रहे हैं आला अधिकारियों नजर में आने के बाद भी चुप्पी साधे रहते हैं आल्हा अधिकारी सारा दिन कर्मचारियों के हाथ में मोबाइल के अलावा कोई काम नहीं होता मोबाइल पर व्यस्त रह कर जनता को करते हैं त्रस्त जहां एक तरफ सूबे के मुखिया श्री माननीय आदित्यनाथ नाथ योगी जी जनता को फ्री राशन मुहैया करवा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जनता राशन कार्ड बनवाने के लिए जब कार्यालय जाती है कार्यालय के कर्मचारियों रौब झाड़ते और काम करने के नाम पर जीरो है