अपराध
बिहार में दिन दहाड़े बैंक लूट,झोला छोड़िए… पैंट में डालकर ले गए रुपये..
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
बिहार में दिन दहाड़े बैंक लूट,झोला छोड़िए… पैंट में डालकर ले गए रुपये.. बिहार में गन प्वाइंट पर बैंक लूट हो गई. करीब 27.50 लाख रुपये लूटने की खबर है. रुपयों के मिलान के बाद पुष्टि होगी. शिवहर में बैंक ऑफ इंडिया में पांच अपराधी आए और पैसे लेकर चलते बने..