ताजा खबर
श्रीकांत शिंदे से मुलाकात कर अपनी दुखभरी दास्तान बयान किया
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
मुंबई-गोरेगाव आरे कॉलोनी यूनिट-29 मयूर नगर आदिवासी जिवाचा पाड़ा की जनता ने श्रीकांत शिंदे से मुलाकात कर अपनी दुखभरी दास्तान बयान किया कि उनके मकान को आरे प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया है! जिसके कारण पूर्ण जनता त्रस्त है! उनका कहना है की हम सब आज कई पीढ़ियों से यहाँ पर रहते है! और हमारे सबके पास यहाँ के स्थानिक होने का प्राप्त दस्तावेज है! हम सब महाराष्ट्र सरकार से निवेंदन करते है! कि हमारा सबका सहयोग करें