कानपुर महानगर
24/6/2023
स्लग–बहुमंजिला इमारतों वाली हाईप्रोफाइल सोसाइटी NRI सिटी में हंगामाl
एंकर –बहुमंजिला इमारतों वाली हाईप्रोफाइल सोसाइटी NRI सिटी में हंगामा होने की सूचना, नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला मैनावती मार्ग स्थित NRI सिटी में आक्रोशित निवासियों का हंगामा जारी ….
कल रात भी हुआ था जमकर हंगामा, पिछले एक हफ्ते से लाइट की समस्या को लेकर परेशान थे लोग, अब 24 घँटे से न लाइट मिली, न पानी, फूटा निवासियों का गुस्सा।मेंटिनेंस देख रही सोसाइटी पदाधिकारियों और NRI सिटी बसाने वाले बिल्डर पर आक्रोशित है लोग, इतनी गंभीर समस्या क्यों? दोनों नहीं दे रहे जवाब, निवासियों का कहना आखिर मूलभूत सुविधाओं के लिए क्यों तरसे हम लोग।
अपने हक की लड़ाई के लिए फ्लैटों से बाहर आये सैकड़ों पर परिवार हो रहा जमकर हंगामा।
नवाबगंज पुलिस मौके
ब्यूरो रिपोट –अफ़रोज़ सिद्दीकी