मुम्बई _भायंदर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवेश स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए

मुम्बई _भायंदर
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवेश स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए और जैन मुनियों का आशीर्वाद लिया। साथ ही उपस्थित जैन समुदाय से बातचीत भी किये ।और उन्हींने क़हा कि
जैन समुदाय एक बहुत ही शांतिपूर्ण समाज है और अहिंसा का समर्थक है। आज जैन मुनियों के आशीर्वाद से हमें और अधिक मजबूती से काम करने की नई ऊर्जा मिली है और हमें उम्मीद है कि ये आशीर्वाद समाज में आम आदमी को न्याय दिलाने में जरूर काम आएंगे।
राज्य में गठबंधन सरकार बनने के बाद सभी रुके हुए प्रोजेक्टों को गति दी गई, दहीहांडी, दिवाली, नवरात्रि जैसे सभी त्योहारों पर लगी रोक हटा दी गई. राज्य में कई विकास कार्य प्रगति पर हैं और बताया गया कि महाराष्ट्र राज्य देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में अग्रणी है।
इस अवसर पर विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक गीता जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता एवं जैन समाज के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे.