पुलिस अधिकारी ने बचाया गौमाता की जान !! अद्भुत और सराहनीय कार्य करने वाले चौकी इंचार्ज काशीपुर तिराहा ओम शुक्ला को वरिष्ठ अधिकारी सम्मानित करें !!
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
आज 29 जून को समय करीब 10:00 बजे जब मैं बकरा ईद शांति व्यवस्था ड्यूटी में ग्रामगोट में मौजूद था तभी सूचना प्राप्त हुई कि एकता बिहार दक्षिणी एसबीआई के सामने गहरे नाले में एक गाय गिर गई है जो दलदल में फंसी हुई है निकल नहीं रही है इस सूचना पर मैं उपनिरीक्षक श्री ओम शुक्ला चौकी प्रभारी काशीपुर तिराहा अपने दो कांस्टेबल साथियों के साथ मौके पर आया और देखा कि एक गाय गहरे नाले में दलदल में फंसी हुई है जिसको मैंने निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन साधन पर्याप्त साधन न होने के कारण गाय निकल नहीं सकी इसके बाद मैंने पास से रास्ता मंगवाया और सीढ़ियां भगवान चिड़ियों के सहारे और रस्सी से अंदर गाय के दोनों पैरों के पीछे रस्सा डालकर खींचने का प्रयास किया लेकिन गाय नहीं निकली फिर मैंने पूर्व प्रधान याद अली के जेसीबी मंगवाई और अथक प्रयासों के बाद गाय को सकुशल जिंदा निकाल दिया जब गाय सक्सल वापस जिंदा आ गई तो मुझे बहुत प्रसन्नता हुई स्थानीय लोगों ने पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गाय को नाले से निकालने के बाद महल वाकर मेडिकल कराया गया अब गाय बिल्कुल स्वस्थ है