अपराध

जनपद फतेहपुर मे अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है

जनपद फतेहपुर मे अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है

रिपोर्टः __अफ़रोज़ सिद्दीकी

ब्रेकिंग फ़तेहपुर । अपराध के ग्राफ में जिला अव्वल ! चोरी छिनैती लूट की आये दिन हो रही वारदात। अपराध रोकने के बजाय मिनिमाइजेशन में अधिक मेहनत करते थानेदार ! फरीदपुर कांड में स्थानीय पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर के परिजनों को पकड़कर छोड़ा ! बीएमडब्ल्यू व मर्सिटीज जैसी गाड़ियां व संपत्ति को बचाने का आरोप लगा! फिर बेटी के मरने व विरोध के बाद शुरू हुई कार्रवाई ! एक कथित खबरनवीस और कारख़ास के बीच हुई डील के बाद सिर्फ सिकंदर को जेल भेजकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का था इरादा! बेटी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों के साथ हिन्दू संगठन सड़क पर आए तब जगी न्याय के उम्मीद की आस ! पुलिस की इतनी बड़ी लापरवाही पर महज एक दरोगा लाइन हाज़िर ! पूरे मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच हो तो खाकी का खेल हो सकता है उज़ागर ! दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई के बजाय मामले पर जांच तक करवाना उचित नही समझते अफ़सर ! जांच तो दूर की बात अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए बनी टीम में अभी भी शामिल है वही कारख़ास ! एक बड़ी घटना का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा, मलवां थाना क्षेत्र के भदबा गांव में हो गई दूसरी बड़ी वारदात। एक कार्यक्रम के दौरान 7 वर्षीय बेटी को अंधेरे में बुलाकर अगवाकर युवक ने खेत मे किया हैवानियत! बेटी के चीखने पर घटनास्थल पर पहुंच गए लोग नहीं तो हो जाती एक और मासूम की हत्या। लोगों के पहुंचने पर भाग गया दुष्कर्मी। रात में ही हैवान दुष्कर्मी को मलवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button