अपराध
माफिया का नहीं हो पाया सफाया प्रयागराज में एक के बाद एक पैदा हो रहे हैं नए भूमाफिया
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
माफिया का नहीं हो पाया सफाया प्रयागराज में एक के बाद एक पैदा हो रहे हैं नए भूमाफिया पुलिस प्रशासन के संरक्षण में पल रहे हैं भूमाफिया
पूरा मामला जनपद प्रयागराज के ग्राम पंचायत गोपालपुर ब्लॉक भगवतपुर थाना पूरे मुफ्ती का है जहां पर वही कह रहे कुछ भूमाफिया द्वारा खनन माफिया द्वारा शराब माफिया द्वारा रामलोचन कोटेदार को परेशान किया जा रहा है और उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करके उसे उल्टा डरा धमका कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है