ताजा खबर

क्षत्रियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा सुरेश प्रताप सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

संवाददाता-अफ़रोज़ सिद्दीकी

क्षत्रियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा सुरेश प्रताप सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

प्रयागराज

भीम आर्मी के सदस्य महक सिंह के द्वारा क्षत्रियों को अपशब्द कहने का मामला लगातार गर्मता जा रहा है। इसको लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर सिंह, जिला संगठन मंत्री जन्मेजय सिंह, महामंत्री अजय सिंह, भूपेंद्र सिंह ज,डी पी सिंह, राजेश सिंह तथा रणवीर सिंह ने पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा से मिलकर महक सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया। पुलिस आयुक्त ने संगठन को आश्वस्त किया कि इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। विदित हैं कि फेसबुक पर महक सिंह सदस्य भीम आर्मी द्वारा वीडियो के माध्यम से संपूर्ण क्षत्रिय समाज को घोर आपत्तिजनक एवं अमर्यादित शब्दों के माध्यम से वक्तव्य जारी किया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह का कहना है कि यह विधिक रूप से पूर्णतया असंगत है। इससे सर्व समाज में आपसी सौहार्द बिगड़ रहा है तथा एक दूसरे के प्रति कटुता बढ़ने रही है जो न समाज हित में है न जनहित में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button