
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
यह कर्नाटक के रायचूर जिले के देवदुर्ग तालुका में स्थित एक लक्ष्मीनारायण मंदिर है
इस मूर्ति के सिर पर जल चढ़ाया जाए तो जल पैरों तक आते आते ठंडा हो जाता है। लेकिन अगर इस पानी को पैरों पर डाला जाए तो यह पानी उबल जाएगा! यह मंदिर करीब 1900 साल पुराना माना जाता है। ऐसे ही अद्भुत रहस्य छुपे हुए हैं हमारे सनातन धर्म में। एक बार स्वयं जाकर दर्शन करें