
मुम्बई __
साकीनाका मैट्रो स्टेशन का है बुरा हाल __
दरअसल हम बात कर रहें है साकीनाका मैट्रो स्टेशन का जहाँ पर लोग अवैधानिक तरह से दुकान लगाते है और बगल के नाले में खुलेआम मूत्रालय करते है और आपको बता दें कि बगल में बस स्टाप है जहाँ पर महिलायें भी रहती है !!
जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफ़ी तकलीफ़ पैदा होती है और साथ में वही दुकानदार कचड़ा भी करके रखते है !! इनको शासन प्रशासन का कोई भी खौप नहीं है !!दमदार 24न्यूज़ का बृहन्मुंबई महानगरपालिका से आग्रह है कि इस सन्दर्भ पर अपना ध्यान केन्द्रित हुये उचित कार्य करने की कृपा करें !!