संवाददाता-अजीत पाण्डेय
सत्ता का सुख क्या होता है ये लालू परिवार के इस वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
यहां गौर करने वाली बात ये है कि सेंटर टेबल पर Evian कंपनी की पानी बोतल रखी है।
Evian के 1 लीटर पानी के बोतल की कीमत लगभग 600 रुपये है।
घर में खड़ी होकर सिंगर हेमा पांडेय सोहर गा रही हैं।