संवाददाता-अजीत पाण्डेय
जनपद प्रयागराज
पग-पग पर गड्ढे गड्डों में पानी इस रोड की यही कहानी
यदि आप शहर पश्चिमी के असरावे कला ( नहर रोड ) से लेकर गांजा, चंद्रसेन तक जा रहे तो संभल कर अपने वाहन को चलाइए । पग-पग पर दो से तीन फिट गड्ढे आपके लिए जानलेवा भी हो सकते है ।सड़क पर गड्ढे और गड्ढे में पानी लोगो की जान ले सकता है यही नही इस नहर वाली रोड पर कई विद्यालय है लेकिन सड़क पर गड्ढे और गड्ढे में पानी की वजह से हजारों विद्यर्थियों का भविष्य उनके घरों में बन रहा है । स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से किया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई । स्थानीय लोगो ने शहर पश्चिमी के विधायक सिर्द्धार्थ नाथ सिंह आग्रह किया है कि एक बार इस बरसात में अपने क्षेत्र में जरूर पधारे