विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ द्वारा मई माह में बैठक हुई थी

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ द्वारा मई माह में बैठक हुई थी, जिसमें यह विषय लाया गया कि सरकारी शराब के ठेके की दुकान के कारण हनुमान घाट पर तमसा नदी अत्यधिक प्रदूषित हो रही है। शराब की दुकान के साथ साथ वहां अन्य दुकानों के भी कूड़ा करकट शहर की पौराणिक नदी को प्रदूषित कर रहे हैं, इसी को लेकर के दुकान को हटाने की मांग सी ओ सिटी से किया गया था। हनुमान घाट स्थित सरकारी शराब के ठेके की दुकान को सी ओ सिटी द्वारा बन्द करा दिया गया है। विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ इस कार्य के लिए सीओ सिटी श्री धनंजय मिश्रा जी को धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु आज सी ओ सिटी कार्यालय में उन्हें अङ्गवस्त्रम, गीता बुके एवं विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ की पत्रिका “विश्व भारती” देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर पाण्डेय जी, काशी प्रांत प्रमुख श्री बालमुकुंद सिंह जी, काशी प्रांत उपाध्यक्षा श्रीमती मधु राय जी, काशी प्रांत महामंत्री श्री राजेश सिंह जी, जिलाध्यक्षा श्रीमती दुर्गावती मिश्रा जी, उपाध्यक्षा श्रीमती राधा जायसवाल जी, श्रीमती सुनीता पाण्डेय जी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
दुर्गावती मिश्रा
अध्यक्षा, विश्व प्रवासी संघ, मऊ