दिल्ली जहांगीर पूरी
दिल्ली जहांगीर पूरी में लैण्ड जिहादियों के द्वारा पूरे पार्क पर अवैधानिक कब्जा
रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय
दिल्ली जहांगीर पूरी में किसी भी पुलिस प्रशासन , MCD वाले या ,किसी DDA वाले की या किसी राजनेता के अंदर हिम्मत है।जो जहांगीर पूरी के बड़े बड़े पार्को पर कबाड़ वालों का क़ब्ज़ा मुक्त करा सकता है।
सभी पार्क का क़ब्ज़ा मुक्त होना चाहिये दिल्ली सरकार कुम्भकर्ण की नींद में सो रही है !!
पार्क के पार्क क़ब्ज़ा होते जा रहें है।
किसी की हिम्मत नहीं है कि लैण्ड जिहादियों के सामने कुछ आवाज़ उठा सके !! आज इनका पार्क पर कब्जा है कल घर पर भी कब्जा कर लेंगे !! दिल्ली शासन प्रशासन इतना मौन क्युँ है !! क्या इसी के लिये दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की सरकार बनाई थी !!