अपराधताजा खबर

मनबढ़ दबंगों ने गर्भवती सहित महिलाओं को बेरहमी के साथ किया मारपीट

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय

मनबढ़ दबंगों ने गर्भवती सहित महिलाओं को बेरहमी के साथ किया मारपीट

कौशांबी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के बिछौरा गांव निवासी देवपति पत्नी स्वर्गीय राम सुरेमन ने शुक्रवार के दिन अपने खेत में सुबह के समय पानी लगा रखी थी तभी गांव के ही निजामुद्दीन व इमामुद्दीन पुत्र गण घसीट , पप्पू, आजाद, पुत्र गण इमामुद्दीन और सोनू दबंग किस्म के लोग हैं दबंगों ने विधवा महिला के खेत से आने जाने के लिए बहुत पहले से रास्ता मांग रहे थे विधवा महिला ने रास्ता देने से इनकार कर दिया तो दबंगों ने विधवा महिला से ईर्ष्या रखने लगे इसी इर्षा के कारण विधवा महिला का पानी दूसरे खेत में काट रही थी तभी रास्ते में पानी चले जाने से दबंगों ने महिला को गाली गलौज करने लगे महिला ने गाली गलौज का विरोध किया तो दबंगों ने महिला को घसीट कर मारपीट करने लगे शोरगुल सुनकर विधवा महिला की बहन और गर्भवती लड़की छुड़ाने के लिए दौड़ कर आयीं तो दबंगों ने गर्भवती महिला को धक्का दे कर गिरा दिया जिससे गर्भवती महिला को भी चोटे आई है और दबंगों ने भुक्तभोगी की बहन को भी बुरी तरह से पीट दिया जिससे तीनों महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई जिनका वीडियो वायरल हो रहा है सूचना डायल 112 को दी गई तो डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल महिलाओं को एंबुलेंस के मदद से ईलाज कराने के बजाय थाने ले गई जहां पर पुलिस ने भी महिलाओं के साथ बर्बरता की और दबंगो के साथ-साथ 151 में चालान कर दिया। आखिर मंझनपुर पुलिस को कौन सा सबूत चाहिए या किस कारण से महिलाओं के साथ अन्याय कर 151 में चालान कर दिया या एक बहुत बड़ा जांच का विषय है जिनका वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो वायरल को देखने से पता चलता है कि दबंगों ने बड़ी ही बर्बरता के साथ महिलाओं के साथ मारपीट की है लेकिन पुलिस खामोश रह गई पुलिस के खामोश होने से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button