उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में योगी सरकार की योजनाएं हुई धडाम प्रधान लेखपाल हो गए बेलगाम
आवारा पशुओं से ग्रामीणों को कब मिलेगी मुक्ति रातो दिन तीनों तहासील मंझनपुर, सिराथू, चायल के गांव एवं रोड़ पर घुमाते हुए आवारा पशु ग्रामीण इलाकों में
अजीत पाण्डेय की खास रिपोर्ट
कौशाम्बी। प्रदेश में योगी सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाकर गंगा का पानी की तरह धनराशि बहा रही हैं प्रधान और अधिकारी मालामाल हो रहे हैं योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लेखपाल और प्रधानों को आदेशित किया है कि किसी भी गांव में आवारा पशु एक भी ना इधर-उधर भटके सभी जानवरों को पकड़कर गौशाला में रखा जाए लेकिन ताजा मामला टेवां टिकरी तीनों तहसील क्षेत्र के सभी ब्लाक में एक एक गाड़ी भी उपलब्ध कराई गई है सभी गांवों के प्रधान और लेखपाल को कहा गया है कि हर ग्राम पंचायत में गौशाला आश्रम का निर्माण कराया जाया लेकिन कुछ ग्राम पंचायत में अभी भी कुछ गौशाला आश्रम का निर्माण कार्य रहे थे जो अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है और उस क्षेत्र के जानवर इधर उधर भटक रहे हैं और जहां जीस ग्राम पंचायत में बाना हुआ गौशाला आश्रम आवारा पशुओं को छोड़ दिया जाता है जिससे से परेशान हो कर रात दिन किसान अपने अपने खेत की रखवाली करने में जुटा हुआ है लेकिन प्रधान और लेखपाल की मनमानी के चलते अभी तक गौशाला आश्रम का निर्माण नहीं हो सका जिससे गांव वासियों को प्रधान और लेखपाल के विरुद्ध भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।