
घनघोर कलयुग में देवर ने भाभी के रिश्ते को किया शर्मसार भाभी हुई गर्भवती
पति ने विवाहिता को मारपीट कर घर से किया बाहर पीड़िता ने चरवा थाना में किया शिकायत पुलिस बनी मूकदर्शक
कौशांबी। सैनी थाना क्षेत्र के अझुआ नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर मकान नंबर 371 मोहल्ला निवासी जिलेदार ने अपनी पुत्री सोनी देवी का विवाह एक साल पहले अरुण कुमार पुत्र कधईलाल निवासी ग्राम वार्ड नंबर एक मसुआदीन नगर चरवा थाना चरवा जनपद कौशांबी के साथ हिंदू परंपरा के अनुसार किया था पीड़िता का पति भरण पोषण करने के लिए परदेस में रहता है पीड़िता का देवर सर्वेश ने पीड़िता पर बुरी नजर रखता था और पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया लज्जा के डर के कारण पीड़िता ने किसी से नहीं बताई तो 2 महीना पहले पीड़िता का देवर पीड़िता के कमरे में घुस आया और सोते वक्त रात करीब 11:00 पीड़िता का मुंह दबा लिया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया पीड़िता के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कमरे से बाहर भाग गया पीड़िता ने दूरभाष के जरिए अपने पति से आपबीती बताई तो पीड़िता का पति पीड़िता को ही उल्टा गाली गलौज करने लगा और अपने घरवालों को कहकर पीड़िता को घर से निकाल कर भगा दिया सर्वेश कुमार के गलत काम करने से विवाहिता गर्भवती हो गई पीड़िता तभी से अपने मायके में अपने माता-पिता के संरक्षण में रह रही है पीड़िता ने चरवा थाना को शिकायती पत्र दिया लेकिन चरवा थाना पुलिस ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जिससे पीड़िता के देवर ने पीड़िता को बर्बाद कर दिया पीड़िता का साक्ष्य के साथ वीडियो भी वायरल हो रहा है पुलिस अधीक्षक कौशांबी से शिकायती पत्र देकर देवर और पति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है