
दिल्ली नांगलोई
दमदार 24न्यूज़ की ख़ास रिपोर्ट
शान्त दूतों की तरफ़ से खूब हुईं सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़
दरअसल हम बात कर रहें दिल्ली नांगलोई की जहाँ पर खूब जमकर सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ किया गया जिसके चक्कर में का़फी लोगों को चोट भी लगा और लोगों के अंदर भय का माहौल व्याप्त रहा !! अब आगे देखते है कि दिल्ली सरकार उपद्रवियों के ख़िलाफ़ क्या कार्यवाई करती है !! अब दिल्ली की जनता एकदम त्रस्त हों गयी है !!